रेवांचल टाइम्स - नैनपुर नगर की प्रतिष्ठित सरल स्वभाव के धनी हरिश नागरानी नगर के नौ अन्य लोगों को नैनपुर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया वही हरीश नागरानी ने रेवांचल टाइम्स संवाददाता को बताया कि हम सभी सदस्य नैनपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ी सभी परेशानियों को हल करवाने का पूर्ण प्रयास करेंगे एवं जो भी परेशानियां नैनपुर रेलवे स्टेशन से संबंधित होगी उसे संबंधित अधिकारी तक पहुंचाना एवं उसका निराकरण करवाने की पूर्णता कोशिश हमारी होगी नागरानी के मनोनीत होने पर समस्त व्यापारी संघ ने हार्दिक बधाइयां प्रेषित की
सभी सदस्यों के नाम - नैनपुर रेलवे स्टेशन समिति के सदस्य नरेश चन्द्रोल नैनपुर नगर पालिका अध्यक्ष ,शंकर सायरानी नगर पालिका पार्षद, कासिम अली नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष, अशोक नाहटा व्यापारी, अनिल जांगड़े पत्रकार आरती नारंग, सीएल मलिक, नितेश एवं शैलेंद्र को नैनपुर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया
No comments:
Post a Comment