रेवांचल टाइम्स :- नैनपुर नगर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यनारायण खंडेलवाल को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने एक विज्ञप्ति पत्र प्रेषित किया है जिसमें यह आदेश किया गया है की,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश अनुसार सत्यनारायण खंडेलवाल को मध्यप्रदेश में होने वाले नगरी निकाय चुनाव हेतु नगर परिषद पाटन जिला जबलपुर का प्रभारी मनोनीत किया गया है।प्रदेश अध्यक्ष ने अपेक्षा करते हुए अपने पत्र में यह लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित नगर परिषद चुनाव समिति के सदस्यों की बैठक कर दिनांक 30 /1/ 2021 तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों का चयन करें यह समिति उस नगर परिषद क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर आरक्षण अनुसार योग्य उम्मीदवारों का चयन स्थानीय कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान एवं उनकी निष्ठा को दृष्टिगत रखते हुए उनकी भूमिका सुनिश्चित करें !नगर परिषद चुनाव समिति प्रत्येक वार्ड के लिए एक-एक प्रत्याशी का ही सर्व सम्मति से चयन करें तथा अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए भी एक नाम का चयन कर सूची प्रदेश कांग्रेश को भेजिए।सर्व सम्मत उम्मीदवारों की सूची चयन समिति के समस्त सदस्यों के हस्ताक्षर सहित अनुमोदन हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करने का कष्ट करें!बता दें कि सत्यनारायण खंडेलवाल पूर्व में मंडला जिले के अध्यक्ष रह चुके हैं एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता है जिन्होंने नगर में कांग्रेश को जिंदा रखने के लिए सत्य निष्ठा से निरंतर कार्य किया है इनकी इसी सत्य निष्ठा को देखते हुए मध्य प्रदेश के अध्यक्ष कमलनाथ ने इन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी है!
No comments:
Post a Comment