ब्रेकिंग न्यूज़...
चलती हुई चक्की में महिला फसने से हुई मौत धान कुटाते समय महिला की साड़ी फसने से हुई घटना...
रेवांचल टाईम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के ग्राम घुघरी में अखिलेश साहू की चक्की में महिला की साड़ी चक्की में फस जाने के कारण हिर्दय विदारक घटना घट गई जिस्से महिला की गई जान चली गई वही मृतिका का नाम मंगलो बाई पति जमना सिंह उइके ग्राम माँगा की रहने वाली बताई जा रही है वही परिजनों ने बताया की वह महिला धान कुटाई करने बहू के साथ आई थी चावल और भूसा उठा रही थी और चलती चक्की में साड़ी फंस जाने से हादसा हो गया जिसमें मृतक महिला के लड़के का कहना था कि चक्की में सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है अगर होते तो मेरी मां आज बच जाती वही मौके में घुघरी पुलिस पहुँच कर मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच जुटी वही पुलिस के द्वारा चक्की को सील।
सभी चक्की मे सुरक्छा के इंतजाम होने तक बंद रखा जाये,
ReplyDelete