रेवाचल टाइम्स - बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से म.प्र.डी.ए.वाय. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत लॉंजी परिसर में रोजगार मेले का दिनांक 28 जनवरी 2021 को आयोजन किया गया। इस मेले में 137 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था। इसमें से 59 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन कर लिया गया है।
लांजी रोजगार मेले में सम्मिलित कम्पनी एस.आई.एस अनुपपुर, एल.एण्ड टी. छिंदवाडा एवं डी.डी.यू.जी.के.वाय बालाघाट द्वारा आयोजित इस मेले में कुल 137 युवक-युवतियों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया था। 02 कम्पनियों द्वारा इन बेरोजगार युवाओं कि काउंसलिंग की गई और 59 बेरोजगार युवाओं का विभिन्न ट्रेडस में रोजगार हेतु चयन किया गया है।
इस रोजगार मेले में आयोजित कम्पनी डी.डी.यू.के.वाय बालाघाट, एस.आईएस. अनुपपुर एवं एल एण्ड टी. के प्रतिनिधि अधिकारीयों ने काउंसलिंग की। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारीयों/कर्मचारीयों को अधिक से अधिक युवा बेरोजगारो को मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये बताया गया। कौशल विकास एवं म.प्र. डी.ए.वाय. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक मुकेश बिसेन ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण बहुत सारे लोग बेरोजगार हो गये है जिन्हे रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये सरकार की मंशा थी क्यो न कोई ऐसा कार्यक्रम चलाये जाये ताकि बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। जिसके तहत लांजी में विकासखण्ड स्तरीय एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया एवं भविष्य में रोजगार मेलों का आयोजन लगातार चलता रहेगा।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी रंजीत सिंह तराम के मार्गदर्शन में एवं आजीविका मिशन लॉंजी से विकासखण्ड प्रबंधक, नरेन्द्र सोनवाने, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक राजाराम परते एवं अतीत फुलमारी, कार्यालय सहायक सह कम्प्यूटर आपरेटर होलेश कुमार पांचे कार्यालय परिचारक कुशनलाल मटाले, निर्भया आजीविका संकुल स्तरीय संगठन पदाधिकारीयों एवं सारडा (सीएफटी) टीम लांजी के सहयोग से जनपद पंचायत लांजी में रोजगार मेले का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। श्री नरेन्द्र सोनवाने विकासखण्ड प्रबंधक, राजाराम परते एवं अतीत फुलमारी के द्वारा रोजगार मेले में पधारे बेरोजगार युवक/युवतियों, कंपनियों का आभार व्यक्त किया गया।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment