रेवांचल टाइम्स - छिन्दवाड़ा । महीनो से फैली उदासियो और परेशानियों ने हम सभी के जीवन में अवसाद की स्थिति पैदा कर दी है , इन्हीं उदासियों को दूर करने के लिए रोटरी क्लब छिन्दवाड़ा व रोट्रेक्ट क्लब छिन्दवाड़ा के संयुक्त तत्वधान में एक हास्य नाटक का आयोजन किया जा रहा है, गणतंत्र दिवस की संध्या पर रानी कोठी में आयोजित इस खास समारोह में शहर की सुप्रसिद्ध संस्था "नाटय गंगा "द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। लेखक अख्तर अली द्वारा द्वारा लिखित नाटक "मोहब्बत के साइड इफेक्ट" का मंचन किया जाना है जो दर्शकों को खिलखिला कर हंसने में मजबूर कर देगी। इस नाटक का निर्देशन सचिन वर्मा द्वारा किया जाएगा। इन संस्थाओं के द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से जारी है दर्शकों के बीच में भी इसका काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस नाटक का मंचन 26 जनवरी की शाम ठीक 6:55 मिनिट पर किया जाएगा। नाटक का गीत, संगीत और सेट बहुत ही आकर्षक तरीके से तैयार किया जा रहा है। जिससे दर्शकों को एक अभूतपूर्व नाटक देखने को मिलेगा जो इस उदासी से भरे समय को खिलखिलाहट से भर देगा। इस आयोजन में प्रवेश केवल प्रवेश पत्रों के द्वारा दिया जाएगा। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए रोटरी क्लब, रोट्रेक्ट क्लब और नाट्य गंगा के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है।
Monday, January 25, 2021

26 को जाने मोहब्बत के साइड इफ़ेक्ट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment