रेवांचल टाइम्स मण्डला 4 दिसम्बर 2020 जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 7 दिसम्बर को 16 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार 7 दिसम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत मांद एवं घोट, बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सागवा एवं कालपी, घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजर एवं ढ़ेको, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरिया एवं घुघरा, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदवारा रैयत एवं मडफा माल, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत रैयगांव, नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाठासिहोरा एवं चिरईडोंगरी, नारायणगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनार एवं फडकीमाल तथा निवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरनाछापर में शिकायत निवारण कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
जिला पंचायत सीईओ ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment