रेवांचल टाईम्स - पूरे देश मे किसान बिल को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है वही नटेरन के समीपस्थ तहसील मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम ताज खजूरी पटवारी हल्का नंबर 34 जोकि नटेरन तहसील का हल्का है जिसमें किसानों को 2019 का फसल बीमा नहीं मिला जिससे पटवारी हल्का नंबर 34 के अंतर्गत आने वाले ग्राम ताज खजूरी मियां खेड़ी काशीराम खेजड़ा के सैकड़ों किसान फसल बीमा से वंचित रह गए नटेरन तहसील के 42 हलकों में बीमा की राशि आ गई है मात्र एक हल्का 34 ही ऐसा है जिसमें फसल बीमा की राशि 2019 की नहीं आई है जिससे क्षेत्र के किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं नेताओं के आश्वासन अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद आज दिनांक तक फसल बीमा की राशि नहीं आई है जिससे किसानों में आक्रोश है आक्रोशित किसानों ने कई बार ज्ञापन सौंपकर प्रशासन को अवगत करा दिया है पर अभी तक प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे आक्रोशित किसानों ने आज 21 तारीख को ग्राम ताज खजूरी विदिशा अशोकनगर हाईवे पर चक्का जाम किया जिससे 3 घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा आक्रोशित किसानों की मांग थी कि जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी लिखित में नहीं देगा की आपका फसल बीमा आ जाएगा तब तक चक्का जाम नहीं खोलेंगे मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा गंजबासौदा एसडीओपी भारत भूषण शर्मा नटेरन एसडीएम प्रवीण प्रजापति तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह के कई बार प्रयासों के बाद भी चक्का जाम नहीं खोला गया एसडीएम प्रवीण प्रजापति द्वारा जब किसानों की सीधी बात कलेक्टर द्वारा की गई और किसानों की मांग पर एसडीएम प्रवीण प्रजापति द्वारा लिखित आश्वासन दीया गया कि एक माह के अंदर आप की फसल बीमा राशि किसानों के खातों में आ जाएगी हमारा यह प्रयास रहेगा
हेत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment