रेवांचल टाइम्स - म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल भोपाल द्वारा प्रवासी श्रमिको एवं शेष बचे हुये निर्माण श्रमिक जो निर्माण कार्य में संलग्न है, ऐसे श्रमिको के पंजीयन का विशेष अभियान दिनांक 02 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ कर 02 जनवरी 2021 तक चलाया जा रहा है। श्रमिकों के पंजीयन कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिये मुख्य नगरपालिका अधिकारी अधिकृत है। इस कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला स्तरीय श्रम अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
कलेक्टर दीपक आर्य ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रमिकों के पंजीयन का कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व सभी पदाभिहित अधिकारी मैदानी अमले की बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी करे। जिससे कार्य प्रगतिपूर्वक एवं त्रुटिरहित संपादित हो सके। इस अभियान के अन्तर्गत पात्र निर्माण श्रमिक पंजीयन से वंचित न रहे एवं अपात्र व्यक्तियों का पंजीयन न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। कार्य की प्रगति संबंधी जानकारी 15 दिवस के अन्तराल में सहायक नोडल अधिकारी श्रम पदाधिकारी कार्यालय बालाघाट की ईमेल आई.डी. lobalaghat@gmail.com पर निर्धारित प्रपत्र में भेजने के निर्देश दिये गये है।
श्रम पदाधिकारी पी एल पिछोड़े ने बताया कि इस योजना में पंजीयन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण श्रमिक अपनी ग्राम पंचायत में एवं नगरीय क्षेत्र के श्रमिक नगर पालिका में अपना आवेदन स्वघोषणा पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकते है। पंजीयन के लिए श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए और उसे वर्ष में कम से कम 90 दिवस निर्माण कार्य किया होना चाहिए।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment