रेवांचल टाइम्स - जिले के लांझी तहसील कार्यालय में पदस्थ तहसीलदार आर पी मार्को के द्वारा 30 नवंबर को तहसीलदार द्वारा अनेकों स्थान पर धान भंडारण की जांच जब की कार्रवाई का कृषि उपज व्यापारी संघ ने विरोध व्यक्त करती हुई जांच कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए कलेक्टर बालाघाट के नाम ज्ञापन सौंपा गया है
ज्ञापन में बताया गया है कि 30 नवंबर को जगन टेंडर्स लालसा के प्रतिष्ठान एवं गोदाम को सील किया गया सिंघोला के ओंकार मचिया और टीकाराम बसेनी के भंडारित धान को जप्त किया गया इस कार्यवाही से व्यापारियों को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि केंद्र सरकार द्वारा नींबू में बदलाव किसानों को राहत प्रदान की गई है अपनी उपज को प्रदेश के बाहर भी भेज सकते हैं इसी आधार पर व्यापारियों द्वारा किसानों एवं छोटे व्यापारियों की कृषि उपज की खरीदी बिक्री की जाती है
24 जून 2020 को मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के द्वारा जारी पत्र क्रमांक भी_6 नियमन/2020/_21/404 मैं उल्लेखित किया गया है कि भारत सरकार द्वारा 5 जून 2020 को पारित किए गए अध्यादेश में मूल मंडी उपज मंडी डायरेक्ट करें केंद्र तथा प्राइवेट मंडी यार्ड प्राइवेट उपज मंडी यार्ड वेयरहाउस साइलो कोल्ड स्टोरेज आदि अन्य संरचना जिन्हें राज्य सरकार द्वारा निम्न मंडी घोषित किया गया है कि बाहर कृषि उपज के व्यापार को मंडी शुल्क के साथ साथ निरीक्षण एवं नियमन से मुक्त रखा गया है प्रदेश के बाहर जाने वाली और प्रदेश के बाहर से आने वाली कृषि उपज को भी नियमन व्यवस्था से मुक्त किया गया है
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment