रेवांचल टाइम्स जिला मुख्यालय अंतर्गत बजाग विकासखंड की ग्राम पंचायत खमहेरा के पोषक ग्राम शीतल पानी शेराझर मैं वन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा सर्च वारंट लेकर वन संपदा के संरक्षण अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर अरविंद बाबा के घर में छापे मार कार्यवाही की गई थी जहां पर भारी मात्रा में इमारती लकड़ियों को सोमवार को जब तक की गई थी जहां पर लगभग 8 से 10 घंटे तक वन विभाग अमला सर्च करता रहा इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी से कोई जानकारी पूछा जाए तो पूरी तरह से स्पष्ट करना विभाग के लिए संभव नहीं है शीतल पानी की कार्यवाही के मामले में कुछ दिनों बाद रेवांचल टाइम्स के ब्यूरो प्रमोद पड़वार ने वन परिक्षेत्र अधिकारी बजाग से जांच के मामले में जानकारी लिया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है और गुरुवार को टीम फिर भेजी गई है अब आगे जांच के बाद जो भी कार्यवाही होगी इस मामले की जानकारी मैं आपको दूंगा अभी भी सर्चिंग चलना बताया जा रहा है इस तरह अधिकारी द्वारा अपनी बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं आखिर विभाग इस मामले की तह तक कब पहुंचेगी यह तो अपने आप में एक अहम सवाल है तथा इसी के साथ इतनी बड़ी मात्रा में जब पेड़ों का कत्लेआम होता रहा तो वन विभाग का अमला और बजाग में जमे 3 से 4 साल से बने वन परिक्षेत्र अधिकारी कहां थे यह तो अपने आप में एक अहम सवाल है
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment