रेवांचल टाइम्स - अमरवाड़ा बजरंग दल के द्वारा 97 गौ वंस को कत्लखाने जाने से बचाया गया छिंदवाड़ा विश्व हिन्दू परिषद संतु संतोष मिश्रा को मुखवीर द्वारा सूचना मिली की जंगावानी टोल टैक्स के आगे सुरलाखापा जंगल मे 10 चक्का कंटेनर खड़ा है ।जिसमे गौ वंस है। और उसकी रिपेयरिंग हो रही है इतने में अमरवाड़ा बजरंग दल प्रखंड संयोजक मनोज पटेल पासा और विस्व हिन्दू परिषद नगर मंत्री गौरव बरमैया एवम गोलू सराठे सरद मालवी दीप सराठे मिंटू जैन एवं सुरलाखापा से दीपक राय के समस्त मित्र ट्रक के पास पहुचे तो ट्रक के सभी तस्कर वहा से भागने में सफल हो गए तुरंत ही पुलिस प्रशासन अमरवाड़ा थाना प्रभारी को काल कर सूचना दी गई एवम थाना प्रभारी अमरवाड़ा और समस्त पुलिस स्टाफ ट्रक के पास आये ट्रक को अमरवाड़ा थाना लाया जा रहा है। वैसे ही ट्रक बहुत खराब स्थिति में है ।आप सब भगवान श्री राम से दुआ करे कि सभी गौ वंश स्वस्थ और सुरक्षित बच जाए। और सभी गौ माता को नई जिंदगी मिल जाये ।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment