रेवांचल टाइम्स - नेशनल हाइवे तीस में बीजाडांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम खूटा पड़ाव पर एक शख्स में नशे की हालत में जम कर हंगामा कर दिया वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विजादाण्डी के ग्राम खूटा पड़ाव का ही रहने वाला है जिसके नाम बक़रीदी बताया जा रहा है वही उसका पूरा परिवार भी साथ मे रहता है कुछ दिनों पूर्व बीजाडांडी पुलिस द्वारा शख्स के पुत्र को किसी मामले थाने में पूछताछ करने लाया गया था ओर पूछताछ की गई थी जिसको लेकर गुस्सा शख्स में नेशनल हाइवे तीस पर जमकर हंगामा कर विरोध जताया जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा मोके पर पहुँच हंगामे को शांत किया काफी समय रोड पर आवागमन बाधित रहा जिसका एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Monday, November 2, 2020

नेशनल हाइवे पर एक शख्स ने किया जम कर हंगामा किया यातायात बाधित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment