रेवांचल टाइम्स - एकल अभियान अंतर्गत हथनापुर विद्यालय के 30 से अधिक आचार्य आचार्या की मासिक बैठक संपन्न हुई एवं बैठक संपन्न होने के बाद ग्राम में स्वच्छता अभियान की रैली निकाली गई जिसमें लोगों को स्वच्छता के गीत सुनाए गए एवं स्वच्छता के बारे में समझाइश देते हुए गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में भी समझाया गया एवं अपने लगातार चल रहे नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने की अपील भी की गई इस अभियान में ग्रामीणों में गिरीश मिश्रा मनोज तिवारी लोकमन सनोडिया भगवान दास राजेश ठल्लू विनोद सनोडिया मुकेश सनोडिया विनय सनोडिया उमा प्रसाद राहुलजंघेला एवं साइंस समिति अध्यक्ष कामता प्रसाद दुर्गा प्रसाद राम साधक संच प्रमुख राहुल रंगीला गणेश प्रसाद शिवनारायण आदि ग्रामवासी भी शामिल हुए समस्त देशवासियों से की अपील और नशा मुक्ति एवं स्वच्छता का संकल्प लिया।
अखिल बन्देवार एवं विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment