रेवांचल टाईम्स - प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है वही मध्यप्रदेश में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है यहां 21 साल की दिव्या सेन और उसकी 45 वर्षीय मां शारदा और 50 वर्षीय पिता गोविंद राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई दहशत इलाके में है क्योंकि तीनों की हत्या सिर में गोली मारकर की गई है चौंकाने वाली बात यह भी है कि पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज तक नहीं सुनी हत्या करने के बाद हत्यारे घर के बाहर खड़ी एक स्कूटी भी ले गए,
मामला शहर के राजीव नगर इलाके का है यहां एक पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास हत्यारों की कोई जानकारी नहीं है ना ही हत्या का कारण पता चला है एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या हुई है सुबह मृतक के किरायेदारों ने जब दरवाजा खुले देखे और अंदर गए थे तीनों के शव जमीन पर पड़े हुए थे इसके बाद उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मृतक जो घर का मुखिया है वह हेयर कटिंग सैलून में काम करता है जबकि उसकी बेटी प्राइवेट जॉब करती हैं स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि गोविंद राम के घर पर बहुत से लोगों का आना जाना था महिला और बेटी से मिलने के लिए कई फ्रेंड्स आते रहते थे जानकारी सामने आने के बाद घर से एक स्कूटी भी गायब है माना जा रहा है कि आरोपी हत्या करने के बाद स्कूटी को भी साथ लेकर भाग गए लिहाजा पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment