रेवांचल टाइम्स नरेटन श्री श्री 1008 कनक बिहारी दास महाराज जी चतुर्मास पर अपनी जन्मस्थली ग्राम खैराई में बैठे हुए थे जिनका कल प्रातः 9:00 बजे चतुर्मास पूर्ण होगा इसके बाद वह ग्राम खैराई मैं यज्ञ की तैयारी करेंगे महाराज जी ने बताया कि ग्राम खैराई में 108 बेदी का यज्ञ कराने की योजना चल रही है कोरोना काल के कारण पिछले साल ही यज्ञ हो जाना था लेकिन कोरोना के कारण यज्ञ नहीं हो पाया लेकिन इस वर्ष यज्ञ की तैयारियां जल्द ही शुरू कर दी जावेगी ग्राम खैराई यज्ञ के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद बताया कि वहां पर भी बड़ा यज्ञ करने की बात कही
जैसा कि आप सभी को विदित है श्री श्री 1008 रघुवंश शिरोमणि श्री कनक बिहारी जी महाराज ग्राम खैराई में चतुर्मास तपस्या कर रहे थे उनकी यह तपस्या दिनांक 27/11 /2020 दिन शुक्रवार को पूर्ण हो रही है अतः महाराज जी शुक्रवार सुबह 9:00 बजे अपने तपस्या स्थल से उठेंगे इस उपलक्ष में कन्या भोज एवं भंडारे की व्यवस्था की गई है। उसके बाद महाराज जी ग्राम खैराई से नटेरन भैरव मंदिर की ओर प्रस्थान करेंगे एवं इसके बाद मियांखेड़ी ,ताज खजूरी घटवाई ,नयागोला, जोहद और गुरोद होते हुए 3:00 बजे गंजबासौदा रघुवंशी धर्मशाला पहुंचेंगे जहाँ यात्रा का समापन होगा नटेरन प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने सभी से सुबह 9:00 बजे ग्राम खैराई पहुंचकर धर्म लाभ लेने की बात कही
हेत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment