रेवांचल टाइम्स - कहने को तो स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रदेश और जिले के साथ साथ जनपद की हर ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाए जाते हैं और इन अभियानों के नाम पर ग्राम पंचायतों के द्वारा बिल लगाकर शासकीय राशियों का दुरुपयोग किया जाता है लखनादौन जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धूमा हमेशा ही विवादों के कारण सुर्खियां बटोरने का काम करती है जहां एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायतों में निरंतर सफाई अभियान चलाए जाते जिससे स्वच्छता के साथ-साथ फैलने वाली गंदगी और बीमारियों पर रोक लग सके परंतु ग्राम पंचायत धूमा के अधिकांश वार्डो में ग्राम पंचायत द्वारा सफाई नहीं किए जाने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है जबकि वर्तमान स्थिति में करो ना जैसी महामारी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल पड़ गया है वही ग्राम पंचायत के अधिकांश भागों में फैली गंदगी के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है लगातार फैलती गंदगी के कारण डेंगू मलेरिया के मच्छरों का फैलना तय है धूमा ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्डों में फैली गंदगी को साफ कराने में ग्राम पंचायत के सचिव और सरपंच अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं जिसके चलते उपनगरी क्षेत्र धूमा के बसावटी वार्डो में गंदगी फैली हुई है। वहीं वार्ड क्रमांक- 7 के साथ साथ अन्य वार्डो में फैला गंदगी के कारण मच्छरों की भरमार मची हुई है अब इस पूरे मामले पर समय रहते प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा करो ना जैसी महामारी के साथ साथ डेंगू मलेरिया हैजा चेचक जैसी अन्य बीमारियां जन्म ले सकती है जिससे उपनगरी क्षेत्र धूमा की जनता और प्रशासन को समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इनका यह कहना है
""पिछले दो-तीन सालों से ग्राम पंचायत के द्वारा वार्ड नंबर 7 में किसी भी प्रकार की कोई भी साफ-सफाई नहीं की गई है
वार्ड के शंकर मंदिर के बाजू में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिस कारणरास्ते तक में गंदगी फैली हुई है"" कांतिदेवी सोनी-स्थानीय निवासी वार्ड नंबर7
"" सचिव की मनमानी के चलते कोई हमारी सुनता ही नहीं है रही बात साफ सफाई की तो सचिव सफाई करवाना ही नहीं चाहते अब हम क्या करें"" राजकुमारी धुर्वे पंच वार्ड क्रमांक 8
No comments:
Post a Comment