रेवांचल टाइम्स - नवरात्रि में जगह जगह विराजी मॉ अम्बे मॉ जगदम्बे का प्यारा सजा है माई का दरबार पवित्र अश्विन मास की शारदीय नवरात्रि का पंचम दिवस माता स्कंदमाता का महापर्व है । यह वही मां है जो षडानन की माता कही जाती है । गांव से लेकर शहर तक जहां भी देखिए माता रानी का दरबार रोशनी और साज-सज्जा से जगमग दिखाई पड़ता है । इसी परिपेक्ष में सारासडोली रोड स्थित माता काली का दरबार भी अलौकिक है । यहां पर स्थाई प्रतिमा विराजमान है । चैत्र की नवरात्रि में यहां ज्योति कलश की शोभा दिखाई पड़ती है । बस स्टैंड स्थित मां दुर्गा का दरबार भी देखते बनता है , यहां भी स्थाई प्रतिमा विराजमान है । ग्राम के बीचो बीच स्थित माता खेरमाई मंदिर में भी स्थाई प्रतिमा विराजमान हैं । यहां पर 13:00 ज्योति कलश स्थापित हैं । इसके अतिरिक्त बड़ा चौराहा स्थित विंध्यवासिनी मंदिर की शोभा भी अनुपम है । यहां भी मां की स्थाई प्रतिमा विराजमान है , यहां 11 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित है ।
रेवांचल टाइम्स मोबाइल से मदन चक्रवर्ती की रिपोर्ट
30 लाख सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफा, एक किश्त में विजयदशमी से पहले मिलेगा बोनस
No comments:
Post a Comment