रेवांचल टाईम्स - सांसद के ग्रह ग्राम टिकरवाड़ा में बंजर नदी पे नदी पार करते वक्त एक युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई वही युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों में आक्रोश है वे शव को सड़क मण्डला सिवनी मार्ग पर रख के आंदोलन कर रहे है।वही जिला प्रशासन मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला से पुलिस बल औऱ अधिकारी मौके पर पहुँच रहे है वही ये बंजर नदी गहरी होने के बाद भी युवक का नदी पार करना समझ के परे है। वही ग्रामीणों ने इसी जगह पुल बनाने को लेकर ग्रामीणों ने अनेक बार माँग भी कर चुके है वही ग्रामीणों का कहना है कि जब राज्य सभा सांसद भी इसी ग्राम की निवासी है इसके बाद भी ये हालात है पर कोई सुनने वाला नही बस वोट मांगने भर सब आते है पर किये गए वादे किसी भी जनप्रतिनिधियों को याद नही रहता है। इस पर ग्रामीणो ने कई वर्षों से पुल की मांग कर रहे है। जिस पर पुल पर वोट की राजनीति कांग्रेस और बीजेपी नही बना पाई हां नारियल जरूर दोनो दल फोड़ चुके है। वही सालों की माँग के बाद बम्हनी बंजर के बंजर नदी पे पुल बनना है जिस का भूमिपूजन बारी बारी से बीजेपी और कांग्रेस कर चुकी है और उनकी देन है ये भूमिपूजन को लेकर अखबारों में वाही वाही भी लूट चुकी है बीजेपी कांग्रेस जब की भूमिपूजन हुआ पर पुल नही बना है। राज्यसभा सदस्य सम्पतिया उइके भी इसी गांव की निवासी है।
Sunday, October 25, 2020

Home
mandla
Top
नदी पार करते नदी में डूबा युवक, डूबने से युवक की हुई मौत लोगो ने शव को रखा सड़क में किया आंदोलन
नदी पार करते नदी में डूबा युवक, डूबने से युवक की हुई मौत लोगो ने शव को रखा सड़क में किया आंदोलन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment