रेत का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर बिछिया एसडीएम ने की दो ट्रक्टरो को जप्त
रेवांचल टाइम्स - जिले में चल रहे अवैध उत्खनन को लेकर आज फिर बिछिया एस डी एम एवं तहसीलदार बिछिया और नायब तहसीलदार अंजनिया द्वारा दिवारा नदी से दो ट्रैक्टर को रेत का अवैध उत्खनन करते हुए पाए गए जिसमें एक टेक्टर मिलन हरदहा दूसरा टेक्टर चक्रवर्ती का बताया जा रहा है वही दोनों ट्रैक्टरों को अंजनिया चौकी लाकर खड़ा किया गया आज कल बिना नम्बरों के ट्रक्टरो से रेत का अबैध उत्तखन से लेकर परिवहन तक किया जा रहा है और जिले के परिवहन अधिकारी का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नही है कि जिले अधिकतर ट्रैक्टर कृषि कार्य हेतु लिये जाते पर उनसे कृषि कार्य न करते हुए अनधिकृत कामर्शियल उपयोग किया जा रहा है पर न तो खनिज विभाग को मतलब और न ही परिवहन विभाग को इस लिए धड़ल्ले से इन ट्रक्टरो से अबैध कार्य किया जा रहा है। वही लोगो की माने तो खनिज विभाग तो इन रेत माफियाओ के सामने तो नतमस्तक आखिर किस कारण से अब धीरे धीरे लोगो को समझ मे आने लगा है।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनियॉ
No comments:
Post a Comment