रेवांचल टाइम्स - जिला मुख्यालय डिंडोरी में कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिला रहे युवक को धर दबोचा इस समय सट्टे का कारोबार अपनी चरम सीमा पर है जो खुलेआम और सारे जिले में सट्टे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है इस काले कारोबार को रोकने में हमारे जिले की पुलिस भी नाकाम होती नजर आती है सट्टा खिला रहे युवक को पकड़कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जानकारी में बताया गया कि रविदास उम्र 32 वर्ष सुखार पेट्रोल पंप के समीप सट्टा पट्टी धड़ल्ले से लिख रहा था मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ कर 330 रुपए नगद और एक पैन और सट्टा पर्ची जप्त की गई
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment