रेवांचल टाईम्स - जिले के रोजगार सहायक संघ ने ज्ञापन दिया ज्ञापन में माँग की है कि रोजगार सहायकों से पूर्ण कालिक तौर पर ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का ही कार्य निष्पादन कराया जाए ग्राम रोजगार सहायक संगठन मण्डला ने 21.10.20 को ज्ञापन दिया गया था। की जिले स्तर की समस्याओं एवं ACS के आदेश पर अमल करवाने के लिए सभी सीईओ जनपद पंचायत को आदेश करवाया गया।
वही ज्ञात हो कि किसी भी काम के लिए सीईओ सिर्फ रोजगार सहायकों पर ही दबाव दिया करते है वही मंडला जिले के सभी 9 ब्लाकों में एक साथ ज्ञापन देकर मांग की गई और साथ ही चेतावनी भी दी गई थी कि यदि हमारी मांगे नही मानी जाती है। तो 5 दिन के बाद सामूहिक हड़ताल/के साथ साथ सभी स्तीफा देने को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment