ब्रेकिंग न्यूज़
होटल में काम करने वाले युवक कि आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किया होम कोरेन्टीन
रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले विकासखण्ड बीजाडांडी का प्रशानिक अमला जब कालपी पहुँचा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया पूछने पर मालूम हुआ कि ग्राम कालपी में नेशनल हाइवे के किनारे की होटल में काम करने वाला युवक जिसकी उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी कालपी कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस युवक को होम कोरोंटाइन किया गया है और प्राथमिक उपचार कर दवाईयां दे दी गई वही बताया गया कि युवक ने दिनांक 14/10/2020 नारायणगंज शासकीय अस्पताल में जाकर अपना टेस्ट करवाया था जिसके बाद उसकी रिपोर्ट विगत रात बीजाडांडी स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई है आज सुबह उसे एवं उसकी पत्नी को होम कोरोंटाइन कर दिया गया है एवं बच्चों को अलग रहने को कहा गया है वही युवक जिस होटल में काम करता था उसे भी बंद करवाया गया है अभी होटल के अन्य लोगो की जांच होनी बाकी है।
No comments:
Post a Comment