रेवांचल टाइम्स -- देश मे बढ़ती बेरोजगारी को लेकर बेरोजगार के माथे में चिंता की लकीर देखी जा रही वही भवानी सिंह ने बेरोजगारों के लिए मसीहा बन के सामने आए है
जिले के नैनपुर ब्लॉक में विगत मार्च माह से आए वैश्विक कोरोना महामारी जिसकी वजह से लोगों को भारी भरकम मुस्कान, हानि हुई। जियकी वजह से व्यक्तियों आर्थिक, मानसिक,शारीरिक,रूप से लोग कमजोर हुए जिससे व्यापार, उद्योग जगत,छोटे मंझौले धंधा,मजदूर,गरीब, मध्यम वर्ग, किसान ऐसे अन्य लोग जुड़े रहे ऐसे लोगों को अपने परिवार के पालन-पोषण जीवन यापन करने की आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ा और उससे बहुत ही कमजोर हुई। इन सभी परेशानियों एवं कोरोना महामारी की मार झेलते हुए अपने परिवार के भरण पोषण के लिए नगर के वार्ड क्रमांक 6 निवासी भवानी श्रीवास्तव पढ़े-लिखे जो प्राइवेट सेलिंग का काम किया करते थे परंतु वह बंद हो जाने से अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता करते हुए उन्होंने लाज लज्जा, शर्म न करते हुए 14 अक्टूबर बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 5 नील कमल चौक मे वृक्ष के नीचे सब्जी की दुकान का शुभारंभ किया। जिससे जो लोग कहते हैं काम नहीं है काम नहीं है ऐसे लोगों के लिए भवानी श्रीवास्तव के द्वारा सब्जी की दुकान खोले जाने से बेरोजगार युवाओं को कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता किसी भी काम को करने की कोशिश कर देखने व सीखने एक अच्छा संदेश युवाओं को मिल रहा वही। भवानी श्रीवास्तव के द्वारा खोली गई सब्जी की दुकान को लेकर नगर मैं किसी काम को करने की इच्छा शक्ति शर्म को छोड़ दे तो सारे काम संभव हो सकते हैं ऐसी उनके लिए सराहना की चर्चा नगर में बनी ।
इनका कहना है
कोरोनावायरस की वजह से मेरा काम बंद हो जाने के कारण परिवार के भरण-पोषण को करने की चिंता बनी जिसको लेकर मेरे मन में सब्जी की दुकान खोलने मन बनाया और दुकान का शुभारंभ किया पहले दिन मेरे साथी युवाओं ने मेरा मनोबल बढ़ाया। जिससे मेरा उत्साह बड़ा
भवानी श्रीवास्तव
सब्जी विक्रेता वार्ड क्रमांक 6, नैनपुर
No comments:
Post a Comment