रेवांचल टाइम्स - जिले में चला यहां वहां खड़े वाहनों को हटाया, कुछ को समझाइश तो कुछ पर चलानी करवाई। दुकानों के सामने सड़कों पर खड़े वाहनों को लेकर दुकानदारों को लगाई फटकार।
सड़को पर अतिक्रमण करने वाले लोगों और दुकानदारों को समझाइश दी।पुलिस ने नो एंट्री और नियम उलंघन वाले चालको से वसूले 27 सौ रुपये।कार्रवाई करने वालों में एसआई बाना पवार, सी आलम और विनोद की अहम भूमिका रही।छिड़वाड़ा में भी नो एंट्री और नियमो का उलंघन करने वाले चालको पर कब होगी करवाई।शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दुकानदारों ने सड़को तक दुकाने फैला ली है।
शहर पुलिस की कब खुलेंगी आंखे, कब होगी यातायात व्यवस्था दुरुस्त।
No comments:
Post a Comment