खुलेआम धड़ल्ले से चल रहा डीजल पैट्रोल का अबैध कारोबार खुल्लेआम दुकानो से बेचा जा रहा
रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य जिले के उदयपुर बीजाडांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हायवे पर ग्राम उदयपुर में इन दिनों डीजल पेट्रोल का बड़ा कारोबार विना ख़ौफ़ के धड़ल्ले से होता नजर आ रहा है हम जानना चाहते हैं कि इस तरह के अबैध कारोबार आखिर किसके संरक्षण में होता है और अगर किसी प्रकार की मिली भगत नही है तो नजर आ रहा अबैध कार्य पर स्थानीय पुलिस की नजर क्यों नही पड़ रही है जो कि पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ती है सूत्रों की माने तो पैट्रोल डीजल के इस अबैध कार्य को काफी बड़े रूप में किया जा जहां पर लितरों से तेल उतरता है और फुटकर, थोक विक्रय किया जा रहा क्या क्षेत्र में पेट्रोल पंप ना होने से इन अबैध कारोबारियों को ही पम्प का लाइसेंस दे दिया गया।
No comments:
Post a Comment