रेवांचल टाइम्स अंजनिया। नेशनल एंटी करप्शन एऩड आँफ इंडिया के सदस्य के द्वारा किया गया सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू। निवासी तिवारी आचार्यजी के घर पर निकला सर्प मंच हड़कंप शाम के समय जैसे ही घर के आंगन में एक सर्प दिखाई दिया वैसे ही अफरा तफरी मच गई तत्काल इसकी जानकारी सर्प संरक्षक अमन कुमार पटेल को दी गई अमन कुमार पटेल ग्राम माधोपुर से आकर सर्प को सुरक्षित रूप से अपने कब्जे में किया तथा यह जागरूक भी किया की सर्पों को ना मारे और अगर किसी व्यक्ति को सर्प काटे तो झाड़-फूंक में अपना समय न गवाते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय जाएं । अमन कुमार पटेल ने बताया कि यह साँप रसल्स वाईपर है इसे गांव में पर्रावन के नाम से जानते हैं अमन ने यह बताया कि बहुत अधिक जहरीला सांप होता है तथा यह अंजनिया क्षेत्र में पहली बार देखने को मिला है अमन पटेल अंजनिया छेत्र में पिछले 6-8 वर्षों से सर्प संरक्षण का कार्य कर रहे हैं । अतः शासन से यह मांग है कि उन्हें इस कार्य के लिए सम्मानित भी करें ।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनियॉ की खबर
No comments:
Post a Comment