रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य डिंडोरी जिला मुख्यालय अंतर्गत जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत कनई सागवा के ग्रामीणों ने पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ नवनियुक्त भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को सोमवार को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि सचिव गीत सिंह रोजगार सहायक भरत सिंह बिलागर उपयंत्री ऋषभ सिक्का और सरपंच नत्थू लाल बनवासी द्वारा मनरेगा में 18 लाख 66 हजार 435 रुपये की राशि निकाल कर राशि का गबन किया गया ग्रामीणों ने मांग की है जल्द से जल्द संबंधितो के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराने के साथ-साथ गबन की राशि वसूल कर शासन की कोष में जमा कराई जाए और इसी के साथ 21 सितंबर को की गई शिकायत मैं ग्रामीणों ने 7 दिन के अंदर कार्यवाही ना होने पर चक्का जाम करने और भारी आंदोलन की चेतावनी दी थी वही सोमवार को ग्रामीण भृष्ट सरपँच सचिव और उपयंत्री पर कार्यवाही न होने पर चक्का जाम करने वाले थे लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने अपना इरादा बदल दिया और कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे को इसकी शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा कहा गया कि सबधितो के ऊपर जल्द से जल्द जांच के उपरांत सख्त कार्यवाही की जाये।
Wednesday, September 30, 2020

Home
dindori
Top
भृष्ट सरपंच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री पर ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग कार्यवाही न होने पर करेगे चक्का जाम
भृष्ट सरपंच सचिव रोजगार सहायक और उपयंत्री पर ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग कार्यवाही न होने पर करेगे चक्का जाम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment