रेवांचल टाइम्स - मंडला छमता से अधिक सवारी पाए जाने पर मंडला आर टी ओ अधिकारी के द्वारा चलानी कार्यवाही की गई मामला महाराजपुर थाना छेत्रन्तर्गत का सीधी सिंगरौली के आसपास से लगभग 61 मजदूर मुम्बई पुणे एवम नागपुर के लिए रवना हुए बस में 40 +1 की परमिसन है इसके बाबजूद भी अधिक सवारी बैठाया गया था वही मजदूरो के द्वारा सोसल डिस्टेंस का पालन नही किये और मास्क भी नही लगाए हैं।आर टी ओ विभाग के द्वारा 1500/रुपये प्रति सवारी के हिसाब से चलानी कार्यवाही की गईं।
फर्जी पेटीएम और बैंक अधिकारी बनकर लोगों का खाता खाली करने वाले 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार, जानिए जामताड़ा से इनका क्या है कनेक्शन
No comments:
Post a Comment