लांजी। सुनकर विश्वास नहीं हुआ कि हमने समाज के एक महान योद्धा, महान दार्शनिक, महान विद्वान, युवाओं के प्रेरणास्रोत, दूरदृष्टी विचारो के धनी, समाज के महान चिंतनकार, ’माना समाज उत्थान समिति लांजी के अध्यक्ष परम श्रद्धेय श्रीमान ज्ञानीराम धारणे निवासी ग्राम रमपुरा (लांजी) का निधन हो गया।’ एक महान विद्वान और युवाओं को हमेशा मार्गदर्शन देने वाले सामाजिक चिंतनकार को हमने खो दिया। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व परम श्रद्धेय धारणे सर से मिलने युवा प्रकोष्ठ लांजी के साथीगण के साथ उनके निज निवास रमपूरा मिलने गए हुए थे उस दौरान वे समाज को लेकर काफी चिंतित थे। उनकी दिली इच्छा थी कि समाज संगठित हो जाए, ग्राम और इकाई का गठन हो जाए ।माना समाज की पहचान पूरी दुनिया में हो। 19 सितंबर 2020 को ऐसे श्रद्धेय ज्ञानीराम धारणे का निधन हो गया। उनके निधन से माना समाज उत्थान समिति लांजी ,माना युवा प्रकोष्ठ लांजी, म0प्र0 आदिवासी विकास परिषद लांजी उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उल्लेखनीय है कि ज्ञानीराम धारने के सुपुत्र लांजी के प्रतिष्ठित एफ एंड डी रेस्टारेंट के संचालक है तथा उनकी बहू मनीषा रविंद्र धानणे जिला पंचायत की सदस्य है। स्व0 ज्ञानीराम धारणे के निधन से समस्त धारणे परिवार व शुभचिंतक शोकाकुल है।
No comments:
Post a Comment