रेवांचल टाइम्स- जिले में नही रुक रहा है अबैध रेत परिवहन आज दिनांक 9/9/2020 को माननीय पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डिंडोरी के मार्गदर्शन में रेत माफियाओं पर कड़ी कायवाही करने हेतु थाना गाड़ासरई पुलिस स्टाफ एवं एस. डी. एम. महोदय डिंडोरी महेश मंडलोई साहब द्वारा नर्मदा घाट लालखाती घाट पाटनगण रैयत से रात्रि में रेत का अवैध उत्खनन कर मिनी डम्फर क्रमांक MP52GA0418 में लोड करके परिवहन करते पाए जाने पर उक्त वाहन को जप्त किया गया है एवं उक्त वाहन को थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया है एवं प्रतिवेदन एस डी एम की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।
रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत अर्जी पर मुंबई की विशेष अदालत में कल होगी सुनवाई
No comments:
Post a Comment