रेवांचल टाइम्स जिले के नए एसडीओपी विकासखंड शाहपुरा में बहुत जल्द अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शाहपुरा एसडीओपी के रिक्त पद पर पदभार संभालेंगे अरुण कुमार उइके जो राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हैं जो बुधवार को अपना पदभार संभालेंगे इसके पूर्व यहां पुलिस मुख्यालय डिंडोरी में सेवा दे रहे थे शराब माफिया सहित अन्य बदमाश माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर चुके हैं अरुण उईके अपनी तेजतर्रार और अपनी इमानदारी और अपने काम के लग्न रखने वाले एक अच्छी छवि के लिए जाने जाते हैं वहीं आमजन की समस्याओं का तुरत निराकरण उनकी समस्याओं को सुलझाने में रुचि और लग्न भी रखते हैं इस तरह से उनकी छवि पहचानी जाती है
Wednesday, September 23, 2020

अरुण कुमार उइके होंगे बहुत जल्द विकासखंड एसडीओपी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment