खनिज विभाग क्यो नही कि कोई कार्यवाही अबैध रेत पर के भंडारण में कार्यवाही
रेवांचल टाइम्स - रेत माफियाओं के द्वारा नदियों को रात दिन अबैध उत्तखन कर खोखला कर दिया है वही शासन को लाखों का चूना लगा रहे है ये रेत के माफ़िया और इनके लिए बनाए गया विभाग कुंभकरणी नींद में सो चुका है और वही अगर खनिज विभाग कुछ कार्यवाही कर भी दे तो दूसरे दिन सुर्खियों में आ जाता है कि अपनो चहेतों की गाड़ियों को छोड़ दिया जाता है और जो लोग विभाग के जिम्मेदारो को गांधी जी दर्शन नही कराते है बस उन्ही की गाड़ियां पकड़ी जाती है ये जिले के कोई भी से छुपा नही की किस नदी किस नाले से कौन कौन सी गाड़ियां अवैध रेत का परिवहन करते है ये विभाग को सब पता है पर विभाग बेचारा क्या करे इन्हें तो केवल गाँधी जी ने जुबान और कलम दोनों को दवा रखा है इस आदिवासी जिले की बड़ी ही बिडम्बना है कि इस जिले में जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी गाड़ियां लगा कर रेत का अबैध परिवहन कर रहे है
जिले में हो रही लगातार अवैध रेत उत्खनन को लेकर मंडला कलेक्टर से प्राप्त निर्देश अनुसार एसडीएम बिछिया एंव माइनिंग मैडम के द्वारा आज बगली नदी से रेत की बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 250 ट्राली बरबसपुर में और लगभग 35 ट्राली अवैध उत्खनन कर भंडारण की गई रेत जब्ती की कार्रवाई की गई ज्ञातव्य हो क्षेत्र अंतर्गत लगातार अवैध रेत का कारोबार बड़ी पैमाने पर चल रहा है जिसको लेकर प्रशासन को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है इन्हें को लेकर आज अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी बिछिया के द्वारा की गई है।
वही आज भी मोहगांव के टेडिया नाला से भी अबैध रेत निकाल कर परिवहन किया गया है और जगह जगह रेत का अबैध भंडारण किया गया है
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनिया की खबर
कंगना रनौत पर दर्ज हो राजद्रोह का मुकदमा... शिवसेना ने शिकायत दर्ज कराई, 'मुंबई की PoK से तुलना' पर बढ़ेंगी मुश्किलें
Tuesday, September 8, 2020

आखिर क्यों करना पड़ रहा अवैध रेत के भंडारण में बिछिया एडीएम को कार्यवाही
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment