रेवांचल टाइम्स नैनपुर - कोरोना काल ने जहाँ विश्व की आर्थिक अर्थव्यवस्था को तोड़ दिया वही जरूरत पड़ने पर मरीज भी ब्लड के हलाकान होते नजर आ रहे है एक समय ब्लड कैम्प लगा के ब्लड की व्यवस्था समाजिक कार्यकर्ता करते नजर आ रहे थे पर कोरोना के चलते ब्लड कैम्प आयोजित नही हो पा रहे है नतीजा मण्डला का ब्लड बैंक में ब्लड की कमी सी आ गई है।जिस के चलते गम्भीर रोग के मरीज जीवन मौत से लड़ रहे है। कल भी सोशल मीडिया पर खबर चली की मोहगांव चाबी निवासी प्रमोद झारिया जो सिकल सेल से पीड़ित है को तत्काल ब्लड लगना है जो अपनी मां के साथ अकेले रहता है रात 11 बजे बजे खबरो का आदान प्रदान हुआ महज 3 ग्राम ब्लड प्रमोद के शरीर मे था जो की हाई रिस्की है देर रात दो देव दूत आकाश विकास पटेल निवासी जंतीपुर वार्ड नं 40 जहां प्रमोद भर्ती है जाकर मिले और ब्लड दान दिया इसी तरह सामाजिक कार्यकर्ता राहुल जैन से बात हुई में हम ने जानकारी बताई जानकारी के बाद राहुल जैन की टीम के सदस्य वेदांत पाठक जी ने ब्लड दिया आप के साथ राहुल जबरिया,अंकित झारिया,ने अपने स्तर से मदद कर पुण्य लाभ कमाया कल भी प्रमोद को ब्लड लगना है कुल चार यूनिट ब्लड लगना है अभी 2 यूनिट ब्लड लगा है
Saturday, September 5, 2020

सिकल सेल पीड़ित को मिला ब्लड
रेवांचल टाइम्स नैनपुर - कोरोना काल ने जहाँ विश्व की आर्थिक अर्थव्यवस्था को तोड़ दिया वही जरूरत पड़ने पर मरीज भी ब्लड के हलाकान होते नजर आ रहे है एक समय ब्लड कैम्प लगा के ब्लड की व्यवस्था समाजिक कार्यकर्ता करते नजर आ रहे थे पर कोरोना के चलते ब्लड कैम्प आयोजित नही हो पा रहे है नतीजा मण्डला का ब्लड बैंक में ब्लड की कमी सी आ गई है।जिस के चलते गम्भीर रोग के मरीज जीवन मौत से लड़ रहे है। कल भी सोशल मीडिया पर खबर चली की मोहगांव चाबी निवासी प्रमोद झारिया जो सिकल सेल से पीड़ित है को तत्काल ब्लड लगना है जो अपनी मां के साथ अकेले रहता है रात 11 बजे बजे खबरो का आदान प्रदान हुआ महज 3 ग्राम ब्लड प्रमोद के शरीर मे था जो की हाई रिस्की है देर रात दो देव दूत आकाश विकास पटेल निवासी जंतीपुर वार्ड नं 40 जहां प्रमोद भर्ती है जाकर मिले और ब्लड दान दिया इसी तरह सामाजिक कार्यकर्ता राहुल जैन से बात हुई में हम ने जानकारी बताई जानकारी के बाद राहुल जैन की टीम के सदस्य वेदांत पाठक जी ने ब्लड दिया आप के साथ राहुल जबरिया,अंकित झारिया,ने अपने स्तर से मदद कर पुण्य लाभ कमाया कल भी प्रमोद को ब्लड लगना है कुल चार यूनिट ब्लड लगना है अभी 2 यूनिट ब्लड लगा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment