रेवांचल टाइम्स अंजनिया | झिगराघाट निवासी संतु वंसकार घर में दरमियानी रात 9 बजे 1 सांप निकलने से हड़कंप मच गया तत्काल इसकी जानकारी नेशनल एन्टी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी के सदस्य सर्प संरक्षक अमन कुमार पटैल को दी गई मौके पर पहुंचे अमन ने सांप का रेस्क्यू किया अमन ने बताया कि यह इंडियन स्पेक्टाकल कोबरा प्रजाति का सांप है इसे गांव में नाग के नाम से जाना जाता है यह जहरीला सांप होता है अमन ने इस विषय पर लोगों को भी जागरूक किया तथा अपील की कि अगर भविष्य में किसी व्यक्ति को सर्प काटता है तो वह झाड़-फूंक के चक्कर में अपना समय ना गवाते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचे और अपना इलाज कराएं ।
No comments:
Post a Comment