रेवांचल टाइम्स अंजनियां अंजनिया अंतर्गत ग्राम सरई टोला में छप्पर पर सर्प देखने से हड़कंप मचा गया तत्काल इसकी सूचना सर्पसंरक्षक अमन कुमार पटैल को दी गई मौके पर अमन ने पहुंच डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद सर्प को अपने काबू में किया । अमन ने बताया यह कोबरा प्रजाति का सांप है इसे नाग के नाम से भी जाना जाता है यह बहुत जहरीला सांप होता है तथा यह अपने भोजन की तलाश में घरों में आ जाता है अमन ने लोगों को जागरूक भी करते जा रहे हैं जिससे सर्प दंश से होने वाले नुकसान से बचा जा सके । अमन बताते हैं कि सर्प हमारे किसान भाइयों की मित्र होते हैं परंतु हम अज्ञानता बस उन्हें क्षति पहुंचाते हैं अंजनिया क्षेत्र में अमन की होने से लोगों ने काफी राहत की सांस ली है । जब भी सर्फ दिखाई देता है तो तत्काल अमन को सूचना देते हैं और अमन मौके पर पहुंचकर सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं
आज सुबह सूचना प्राप्त हुई थी अंजनिया चौकी के अंदर एक सर्प दिखाई दिया है तत्काल अमन ने मौके पर पहुंचकर धामन सर्प का सुरक्षित रेस्क्यू किया तथा सर्प की बारे में बताया अमन अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने में बहुत प्रयास कर रहे हैं। और यही कारण लोगों में विश्वास जगा है जब भी किसी को सर्पदंश होता है वह तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंच रहा है।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल की खबर
सुप्रीम कोर्ट सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार, केंद्र को नोटिस
No comments:
Post a Comment