रेवांचल टाइम्स:- आज दिनांक 26.9.2020,को सिवनी के भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन ने जबलपुर-नागपुर मार्ग से उपचार के लिये नागपुर आने-जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद करने से जिले के आमजनों को हो रही परेशानियों से जिला कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग को अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में अवगत कराते हुए कहा कि जबलपुर-नागपुर मार्ग पर जिले के आमजन जो उपचार के लिये नागपुर आना-जाना करते हैं उनके कार-जीप व अन्य छोटे वाहनो को ना रोका जावे, और ना ही उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान किया जावे ।
जिस पर जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि नागपुर उपचार के लिए जाने वाले छोटे वाहनों का आवागमन जारी रहेगा, उन्हें नहीं रोका जायेगा।
विधायक राय ने आमजनों से कहा है कि यदि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी या निर्माण कंपनी के ठेकेदार/कर्मचारियों के द्वारा वाहनों को रोका जाता है या किसी भी प्रकार से परेशान किया जाता है तो वे उच्च प्रशासनिक अधिकारियों और मुझे अवगत करावे।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment