रेवांचल टाइम्स नैनपुर - जिले की स्वैच्छिक समाज सेवी संस्था जागृति युवा संस्थान जामगाॅव मण्ड़ला के पदाधिकारियों की आज एक महात्वपूर्ण बैठक आयोजित कर नशा मुक्ति को लेकर वातावरण एवं चेतना निर्माण कार्य क्रम एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर गाँव गाँव जागरूकता काय॔ क्रम शोसलड़िस्टेन्सिग बनाकर आयोजित करने के लिए रणनीति बनाई गई ।
आयोजित बैठक मैं संस्थान के सचिव एवं मुख्य काय॔ कारी संत कुमार ठाकुर ने सभी उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारियों को बताया कि एक लम्बे अरसे से शासन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार जागृति युवा संस्थान के द्वारा लगातार ग्रामीण अंचलों एवं नगरीय निकायों मैं नशामुक्ति को लेकर वातावरण एवं चेतना निर्माण कार्य क्रमो का आयोजन किये जा रहे हैं । बीच बीच मैं आन लाईन बैठकें एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लगातार जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया है । वित्तीय वर्ष 2021 मैं ऐसे जनसमुदाय से जुड़े विभिन्न गतिविधियों को विराम लगाया गया है । जिले मैं खेल कूद , पर्यावरण जागरूकता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, सास्कृतिक साहित्यिक काय॔ क्रमो एवं युवा मण्डल एवं महिला मण्डलो के दस्तावेजी करण , सिलाई कढ़ाई बुनाई प्रशिक्षण काय॔ क्रमो , जैसे और भी क्षमता संम्वर्धन काय॔ क्रमो को सीमित कर दिया गया है ।
जागृति युवा संस्थान के द्वारा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण संचालनालय भोपाल मध्यप्रदेश से विभागीय मान्यता प्राप्त संस्थान है जो लगातार विगत 2004 से मध्यप्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मण्ड़ला जिले मैं विभिन्न गतिविधियों के साथ ही मुद्दे आधारित जागरूकता काय॔ क्रमो के अलावा जनसमुदाय से जुड़े विभिन्न विकासोन्मुखी योजनाओं को लेकर वातावरण एवं चेतना निर्माण कार्य क्रमो का भव्य आयोजन किया जा रहा है किन्तु विगत माहों से पूरे देश मैं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संस्थान के अनेक गतिविधियों को रोक दिया गया है । यहाँ पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार संस्थान मात्र कोरोना ( कोविड़ 19 ) को लेकर जन जागरूकता काय॔ क्रमो मूर्त रूप देने लगा हुआ है ।
आज आयोजित बैठक मैं युवा पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर वातावरण एवं चेतना निर्माण कार्य क्रम आयोजित करने एवं अपने अपने क्षैत्रो मैं जन समुदाय को मास्क वितरण एवं जागरूक करने का संकल्प लिये । आयोजित बैठक मैं सुखदेव सिंह ठाकुर, गणेश पटैल, रवि यादव , ड़ाॅ जघेला , मुन्ना पटैल , सुनीत मरावी , रंजीत ठाकुर, ड़ाॅ यादव जी , तेजलाल , कमल जघेला , अजय ठाकुर, प्रशांत जैन , यामसिह उईके , संजय भोर , गौतम ठाकुर, रामकिशोर जघेला एवं अन्य पदाधिकारियों की सारगर्भित उपस्थिति रही ।
No comments:
Post a Comment