रेवांचल टाइम्स :- महावीर इंटरनेशनल लांजी के तत्वावधान में क्षेत्र नि शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम ग्राम में आयोजित किया जाता रहा है जिससे क्षेत्र के अनेक लोगो को इसका लाभ मिला आज कोरोना के कारण ऐसे आयोजन स्थगित हो गए थे। पूरे क्षेत्र मोतियाबिंद के अनेक मरीज़ है जिनके उपचार के लिए बहुत समय से कोई कैम्प का आयोजन नही किया जा सकता ना सहयोग, सामाजिक संस्था से किया गया, सभी धर्म प्रेमी बंधुओं के द्वारा, मित्र मंडल एवं स्थानीय समस्त मंडल सभी के सहयोग से इस नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता रहा है नेत्र शिविर में मरीजों का रजिस्ट्रेशन, मरीज मोतियाबिंद एवं चश्मे वितरित शेष अन्य को दवाइयां इस नेत्र शिविर के आयोजन से इस गांव से जुड़े हुए अन्य लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होता था, इस कार्यक्रम गांव के जो 60, वर्ष के व्योवद्ध पुरुष महिला एवं युवा वर्ग बच्चे जो इस बीमारी से पीड़ित है या इलाज नहीं करा पाए ऐसे लोग लोग बहार जाकर मोतीयाबिंद का आपरेशन नहीं करा पाए ऐसे लोगों को इस आयोजन का उद्देश्य ही उन्हें लाभ पहुंचाना चाहते हैं बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ही जन सेवा लोगो को मोतियाबिंद बीमारी से मुक्त करना है । ऐसे पास पड़ोस के लोगों जानकारी पहुंचे और लोगों ने उपचार कराया जा सके मोतियाबिंद के इलाज हो सके, ग्रामीण अंचलों में मोतियाबिंद के मरीजों को जो दिक्कत है आती है उनके निदान के लिए उनके सहयोग के लिए वरिष्ठ जनों के लिए यह शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। ताकि हमारा जिला मोतियाबिंद से मुक्त हो जाए इस कार्यक्रम में स्थानीय सभी सामाजिक संगठन जनप्रतिनिधियों स्थानीय वरिष्ठ जन सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे क्रिकेट की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment