रेवांचल टाइम्स मण्डला - कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन से परेशान आम जनता अब मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी अधिक परेशानियों का सामना कर रही है। वनांचल मवई में तो जनसमस्याओं का अंबार लग गया है और इस क्षेत्र की आदिवासी बाहुल्य जनता पिछले कुछ महीनों से अभावों में जीवन जीने को मजबूर है। जनता की इन्ही समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा संभाल लिया है। बिछिया में आंदोलन प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने अब मवई में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। सोमवार को मवई मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई के द्वारा वनांचल की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और बिछिया विधानसभा विधायक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में मवई क्षेत्र में महीनों से हो रही बिजली कटौती को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया और सभी जले हुए ट्रांसफार्मर सहित लाइन फाल्ट 3 दिन के अंदर सुधार की मांग रखी गई, मवई में स्वीकृत विद्युत वितरण केंद्र शुरू करने और खलौड़ी मोतीनाला में स्वीकृत विद्युत सब स्टेशन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने सहित बिछिया में निर्माणाधीन 132 केव्ही सब स्टेशन का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरा करवाने की मांग रखी गई। इस दौरान मौजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति 48 घंटे के अंदर प्रारम्भ करने और विद्युत वितरण केंद्र एक सप्ताह में शुरू करने के साथ खलौड़ी सब स्टेशन का कार्य एक महीने के अंदर प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया गया। इसी क्रम में मेढ़ा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ रही एएनएम को पुनः मेढ़ा पदस्थ करने, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि यथावत रखने की मांग, मुख्यमंत्री मदद योजना अष्ठान योजना का क्रियान्वयन प्रारम्भ करने, गोंडी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने एव बढ़े हुए बिजली बिलों को माफ करने के साथ 100 रुपये 100 यूनिट वाली इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारम्भ करने की मांग की गई। इस आशय का ज्ञापन नायब तहसीलदार मवई के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।_
हरीश बिंझिया मोतीनाला, मवई
No comments:
Post a Comment