रेवांचल टाइम्स - अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम हेतु आबा. विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के मद्देनजर गुरुवार 17 सितंबर को दीपक आर्य कलेक्टर के निर्देशन में एवं जिला आब.अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन पर सहायक जिला आब. अधिकारी एस डी सूर्यवंशी के नेतृत्व में मुखबिर के तत्काल प्राप्त सूचना के आधार पर आब. वृत्त लांजी के अंतर्गत ग्राम भालवा थाना किरनापुर में दबिश के दौरान एक युवक को 55 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा गया तथा उक्त आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी वृत्त लांजी की टीम ने प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी मुन्ना लाल पिता श्री होली राम महार उम्र 24 वर्ष सा. भालवा थाना किरनापुर के रिहायशी मकान से चार प्लास्टिक के जरीकेन ( डिब्बों) में भरे 55 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त कर आब. अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2) के तहत प्रकरण कायम किया गया
मामला कायम करने के उपरांत आरोपी को माननीय न्यायालय में गुरुवार 17 सितंबर को पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया
उक्त कार्यवाही आबकारी वृत्त प्रभारी केशव उइके आबकारी उप-निरीक्षक लांजी एवं हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक, भानुप्रताप पुषाम अनाराम नारनोरे वृत्त लांजी के द्वारा की गई
No comments:
Post a Comment