रेवांचल टाइम्स - प्रयागराज के तहसील कोरांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदापुर में मनमाने तरीके से मानक के विपरीत सरकारी रास्ता व कास्तकारी में विवाह घर का निर्माण कार्य करवाया गया है जोकि नवीन परती, बंजर,ऊसर आदि मे वह जमीन चिन्हित नहीं है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य करवाया गया है वह भी सरकारी कागजात में आरक्षित भूमि नहीं है, सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य आराजी संख्या 322 व 323 के मध्य करवाया जा रहा है जो कि श्मशान के नाम सुरक्षित है उसके बाद भी सार्वजनिक शौचालय का कार्य करवाया जा रहा है जोकि अत्यंत ही भ्रष्टाचार में संलिप्तता का द्योतक प्रमाण है। इसी तरह से पंचायत भवन का निर्माण कार्य निर्धारित क्षेत्रफल मे बनवा कर गाटा संख्या 377 में करवाया जा रहा है जिसका क्षेत्रफल लगभग 2 बिस्वा है जो कि गांव के आखिरी में ग्राम प्रधान हल्का लेखपाल को अपने पक्ष में करके गाटा संख्या 377 का क्षेत्रफल पंचायत भवन के अनुरूप लिखवा लिए हैं जो बिल्कुल ही गलत है। जिसके संबंध में शिकायती पत्र दिनांक 25 अगस्त 2020 को उप जिलाधिकारी कोरांव को दिया गया था, जब कोई भी जांच कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीणों ने विवश होकर जांच कार्यवाही किए जाने के लिए शपथ पत्र रजिस्टर्ड दिनांक-2 सितंबर 2020 को पंचायती राज मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ, जिलाधिकारी प्रयागराज, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रयागराज, उप जिलाधिकारी कोरांव व खंड विकास अधिकारी कोरांव को भेजा गया है। उसके बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जो कि भ्रष्टाचार में संलिप्तता का द्योतक प्रमाण है ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही त्वरित कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा। जिसकी जानकारी एंटी करप्शन कमेटी एलियंस भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति प्रयागराज के बीरेन्द्र कुमार मिश्र को दिनांक 9 सितंबर 2020 को ग्राम पंचायत चंदापुर के ग्रामीणों ने आपबीती बताए हैं जहां पर बीरेन्द्र कुमार मिश्र ने देखा कि घटिया किस्म की रेत,बालू ,सरिया से कार्य करवाया जा रहा है बुनियाद भी ठीक ढंग से खुदाई नहीं की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि नियमानुसार कार्यवाही नहीं की गई तो विवश होकर माननीय उच्च न्यायालय में वाद दाखिल करेंगे जिसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी होंगे।
No comments:
Post a Comment