रेवांचल टाइम्स अंजनियां दिनांक 25.08.2020 को फरियादी पवन राय निवासी मण्डला द्वारा चौकी अंजनिया पर सूचना दी गई कि उनका एमआई कंपनी को मोबाईल फोन जिसकी कीमत लगभग 56000/- रुपये है अंजनिया चौकी क्षेत्र में राय ढाबा में खाना खाते वक्त कंही गिर गया है । चौकी प्रभारी अंजनिया उनि दुर्गा प्रसाद नागपुरे द्वारा फरियादी को उनका मोबाईल फोन तलाश कर उनके सुपुर्द करने के संबंध में आश्वस्त किया गया था । चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा फरियादी द्वारा फोन के संबंध में दी गई आईएमआई तथा अन्य जानकारी सायबर सेल मण्डला को उपलब्ध करवाते हुये फरियादी के फोन की तलाश हेतु पत्र भेजा गया था साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में संचालित सभी मोबाईल दुकानदारों को भी फऱियादी के फोन के संबंध में जानकारी देते हुए किसी व्यक्ति द्वारा उक्त फोन लेकर आने पर तुरंत चौकी अंजनिया पर सूचना देने के लिये निर्देशित किया गया था । इसी दौरान दिनांक 07.09.2020 को चौकी प्रभारी अंजनिया को मांद स्थित नीरज मोबाईल शाप से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक उसी प्रकार का फोन लेकर दुकान में चालु करवाने के लिये लेकर आया है । सूचना पर चौकी प्रभारी अंजनिया द्वारा मांद पहुचकर दुकान में आये उस युवक से पुछताछ की गई । पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक द्वारा अपना नाम सुखलाल मार्कों निवासी मानिकपुर बताते हुये दिनांक 25.08.2020 को फोन राय ढाबे के पास सड़क किनारे बंद हालत में मिलना बताया गया । चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा फोन को चालु करवाकर चेक करने पर उक्त फोन फरियादी पवन राय का ही था जिसे चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2020 को फरियादी पवन राय के सुपुर्द किया गया है । घटना के लगभग 15 दिन बाद अपना महंगा मोबाईल फोन वापस मिलने पर फरियादी पवन राय द्वारा अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए मण्डला पुलिस को धन्यवाद दिया गया है ।
Monday, September 7, 2020

Home
mandla
Top
ढाबे पर दो सप्ताह पूर्व गिरा फरियादी का महंगा मोबाईल फोन , चौकी अंजनिया पुलिस ने ढूंढकर किया मालिक के सुपुर्द
ढाबे पर दो सप्ताह पूर्व गिरा फरियादी का महंगा मोबाईल फोन , चौकी अंजनिया पुलिस ने ढूंढकर किया मालिक के सुपुर्द
रेवांचल टाइम्स अंजनियां दिनांक 25.08.2020 को फरियादी पवन राय निवासी मण्डला द्वारा चौकी अंजनिया पर सूचना दी गई कि उनका एमआई कंपनी को मोबाईल फोन जिसकी कीमत लगभग 56000/- रुपये है अंजनिया चौकी क्षेत्र में राय ढाबा में खाना खाते वक्त कंही गिर गया है । चौकी प्रभारी अंजनिया उनि दुर्गा प्रसाद नागपुरे द्वारा फरियादी को उनका मोबाईल फोन तलाश कर उनके सुपुर्द करने के संबंध में आश्वस्त किया गया था । चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा फरियादी द्वारा फोन के संबंध में दी गई आईएमआई तथा अन्य जानकारी सायबर सेल मण्डला को उपलब्ध करवाते हुये फरियादी के फोन की तलाश हेतु पत्र भेजा गया था साथ ही चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में संचालित सभी मोबाईल दुकानदारों को भी फऱियादी के फोन के संबंध में जानकारी देते हुए किसी व्यक्ति द्वारा उक्त फोन लेकर आने पर तुरंत चौकी अंजनिया पर सूचना देने के लिये निर्देशित किया गया था । इसी दौरान दिनांक 07.09.2020 को चौकी प्रभारी अंजनिया को मांद स्थित नीरज मोबाईल शाप से सूचना प्राप्त हुई की एक युवक उसी प्रकार का फोन लेकर दुकान में चालु करवाने के लिये लेकर आया है । सूचना पर चौकी प्रभारी अंजनिया द्वारा मांद पहुचकर दुकान में आये उस युवक से पुछताछ की गई । पुलिस द्वारा पूछताछ में युवक द्वारा अपना नाम सुखलाल मार्कों निवासी मानिकपुर बताते हुये दिनांक 25.08.2020 को फोन राय ढाबे के पास सड़क किनारे बंद हालत में मिलना बताया गया । चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा फोन को चालु करवाकर चेक करने पर उक्त फोन फरियादी पवन राय का ही था जिसे चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा दिनांक 07.09.2020 को फरियादी पवन राय के सुपुर्द किया गया है । घटना के लगभग 15 दिन बाद अपना महंगा मोबाईल फोन वापस मिलने पर फरियादी पवन राय द्वारा अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए मण्डला पुलिस को धन्यवाद दिया गया है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment