क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कर बिना कोई देरी किए प्रशासन को सौंपे रिपोर्ट - पं.रमेश दुबे ।
रेवांचल टाइम्स - बाम्हनवाडा के पटवारी पंचायत सचिव और हिवरा हल्का पटवारी को लापरवाही को लेकर लगाई फटकार।
चौरई बीते दिनों हुई अतिवृष्टि व बाढ़ से प्रभावित गांवों का पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे ने लगातार सातवे दिन भ्रमण किया। उन्होंने मुआरी, मरकाहांडी, माचागौरा, चीजगाँव, बाम्हनवाड़ा,कलकोटी, हिवरा, देवरी,केवलारी,हिवरखेडी के ग्रामीणों से मुलाकात कर खेत खेत जाकर क्षतिग्रस्त फसलों निरीक्षण किया और किसानों को हरसम्भव मदद हेतू आश्वस्त किया श्री दुबे ने किसानों के साथ बैठकर परेशानियों पर चर्चा भी की इस दौरान ग्राम बाम्हनवाडा में पीड़ित परिवारों को व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत मिलने पर तुरंत तहसीलदार को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए और लापरवाह सचिव पटवारी के संवेदनहीन व्यवहार को लेकर जमकर फटकार लगाई।
पूर्व विधायक दुबे ने कहा कि अतिवृष्टि के चलते जो फसलों को नुकसान हुआ है उसका सही सर्वे कराया जा सके इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है जिसके अनुसार दल गठित कर जांच करने की मांग रखी गई है जिससे कि किसानों को हुए नुकसान का सही आंकलन किया जा सकैगा बाढ़ से प्रभावित लोगों के सर्वे करने तथा लोगों को हर संभव मदद मिले इसके निर्देश भी दिए श्री दुबे जी ने प्रभावित किसानों से कहा आप दुखी न हो, मैने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल को आप लोगो की स्थिति अवगत करा दिया है। जल्द ही प्रभावित किसानों को सहायता राशि दिलाई जायेगी ।
ग्राम हिवरा में भी पटवारी द्वारा लापरवाही करने की शिकायत करने ग्रामीणों ने की जिस पर कार्यवाही के लिए दुबेजी ने तहसीलदार को निर्देश दिए हैं ।
भ्रमण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी,जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा,चौरई विधानसभा अध्यक्ष बिस्सू पटेल, रामदयाल व्हटवार,बलवंत वर्मा,मनोज भार्गव,गजेन्द्र राय,दीपक दुबे,राजेश शर्मा,संदीप दुबे,धर्मेन्द्र पटेल,आनंद शर्मा,राजेश साहू,अनिल रघुवंशी,सारंग रघुवंशी,बसंत पटेल,मनोज लिल्हारे,मोहन सिंह वर्मा,संतोष पटेल,लंकेश साहू,गिरधारी प्रजापति,,जितेन्द्र गौतम,सौरभ भार्गव,चैनसिंह वर्मा,अभयराम वर्मा,संतोष शर्मा,कमलेश जंघेला,बसंत शर्मा,सुरेश चंद्रवंशी,गुड्डू पटेल,गोलू वैष्णव,राजेश रघुवंशी,प्रीतेश दुबे, खुमान सिंह पटेल,नितेश रघुवंशी,अनुराग वर्मा,मयंक जैन,योगेश चौबे,नरेंद्र सनोडिया,पूनम वर्मा,मुकेश वर्मा,रामकुमार वर्मा,विवेक जैन,सुधीर वर्मा,विजय वर्मा,विशाल वर्मा,अतरलाल वर्मा,,पंकज राज साहू समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
PM किसान योजनाः नवंबर की किस्त में लेने है 2000 रुपए तो तुरंत करें यह काम, वर्ना अटक जाएंगे आपके पैसे
No comments:
Post a Comment