रेवांचल टाइम्स - आज 28 सितंबर अमर शहीद भगतसिंह जी की जयंती पर गाँधी गेट भुआ बिछिया के सामने अमर शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके अमरशहीद भगत सिंह ,सुखदेव, राजगुरू, चन्द्रशेखर आजाद को भारतरत्न देने,के साथ संसद के सेन्ट्रल हाल में चित्र लगाने की मांग की गई।
नगर परिषद अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह कोकडिया,पूर्व मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव ने कहा की
भारत रत्न से भी ज़्यादा बड़े सम्मान के हकदार इन महान राष्ट्र भक्तो को भारत सरकार भारत रत्न से सम्मानित करती है तो यह सम्मान खुद इन तरुण बलिदानियों के सम्मान से उपकृत हो जाएगा ।
तरूण बलिदानियों को भारत रत्न के साथ देश की संसद के सेंट्रल हॉल में तैल चित्र लगाकर उन्हें उचित सम्मान दिया जाए ।
इनकी रहीं उपस्थित
नगर परिषद अध्यक्ष विजेन्द् सिंग, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुनील नामदेव, अशोक नानकानी, अजयपुरी गोस्वामी, चन्द्रकुमार झारिया, शशिकान्त श्रीवास्तव, बलराम पुरी गोस्वामी, अभिलेष गोस्वामी, संजय तिवारी, राजेश अग्रवाल, अनिल राजपूत, प्रकाश पांडे, नीरज भट्ट, नरेश राजपूत, सौरभ अग्रवाल, राकेश यादव,जगदीश साहू,विवेक पांडे, शोभित रावत, संजू राजपूत,नितिन यादव, सतेंदर ठाकुर, बालमुकुन्द ठाकुर, शंशाक अग्रवाल ,अंशुल अग्रवाल, प्रह्लाद उइके, विकास गोस्वामी, आदि उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रकाश पांडे ने किया।
No comments:
Post a Comment