डिंडौरी जिले के थाना शाहपुरा पुलिस द्वारा सूने घर में घुसकर ₹90000 की चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, दुर्गेश मार्को शहपुरा थाना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 1/8/2020 को प्रार्थी ग्राम अमेरा अपने घर से किसी काम से बाहर गया था, तभी मौका पाकर पड़ोस में ही रहने वाले तीरथ सिंह पिता रोहणी सिंह मार्को निवासी अमेरा ने सुने घर में घुसकर ₹90000 चुरा लिए थे, शिकायत के आधार पर शहपुरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 328/20 धारा 454 380 आईपीसी का कायम कर पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दहिया द्वारा टीम गठित कर तत्काल पता तलाश हेतु रवाना किया गया, पता तलाश करते आरोपी की ग्राम डूंगरिया में होने की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जिससे पूँछताछ करने पर दिनाँक 1/8/2020 को दुर्गेश मार्को के सुने घर से ₹90000 चोरी करना तथा उसी पैसे से दिनांक 2/8/20 को मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर खरीदना बताया जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही करते आरोपी को न्यायालय पेश किया गया कार्रवाई के दौरान उक्त टीम में थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दहिया सहायक उप निरीक्षक कमलेश मरकाम प्रधान आरक्षक जुबेर अली विपिन जोशी आरक्षक अंकित भीमगे, आदित्य शुक्ला, कमल उइके, रामरतन मार्को, अंशिता कर्पेती की मुख्य भूमिका रही
Tuesday, September 22, 2020

90 हजार चोरी करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment