सिवनी 7 सितंबर 2020 कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा सतत रूप से अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार 7 सितम्बर 2020 को जिला आबकारी अधिकारी सिवनी भीमराव वैध के मार्गदर्शन में ग्राम बामनदेही में अवैध शराब बनाने वाले अड्डों पर दबिश दी गई।
ग्राम बामनदेही में नाले किनारे दो स्थानों पर दबिश देकर लगभग 800 लीटर सड़ा हुआ महुआ लाहन बरामद कर सेम्पल लेकर शेष महुआ लाहन विधिवत नष्ट किया गया।
मौके पर आरोपियों के नहीं मिलने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(च) का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी हसनलाल गोहिया, विजय सेन, आबकारी उपनिरीक्षक (वृत प्रभारी) राजेश सिंघल, वर्षा डोंगरे, खुशबू प्रिया मरावी तथा आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, विशालराव चौबितकर, व्यासनारायण शर्मा, संतराम मरावी, सेवकराम भलावी, लेखसिंग टेकाम तथा मुकेश अहिरवार उपस्थित रहे।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment