रेवांचल टाइम्स - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी महोदय शाहपुरा के मार्गदर्शन में चौकी विक्रमपुर के अपराध क्रमांक 338/ 20 धारा 457 380 भा द वि मैं ग्राम जमगांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर मैं हुई चोरी की घटना का खुलासा चौकी विक्रमपुर पुलिस स्टाफ के द्वारा किया गया जिसमें चौकी विक्रमपुर पुलिस स्टाफ के द्वारा कड़ी मेहनत व हिकमत अमली से आरोपी गेंद लाल उर्फ गेंदु पिता श्री रतनलाल परस्ते उम्र 24 साल निवासी ग्राम जमगांव के कब्जे से दो चांदी के मुकुट वजनी कुल 4 तोला जिनकी कीमती कुल 2600/- रुपए का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 24 सितंबर 2020 को माननीय न्यायालय डिंडोरी के समक्ष जेआर पर पेश किया गया था जिसे माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल डिंडोरी दाखिल किया गया उक्त चोरी की घटना का खुलासा तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी विक्रमपुर उप निरीक्षक वी.आर. हनोते, सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह राजपूत , प्रधान आरक्षक संतोष रजक, आरक्षक कमलेश भवेदी तथा आरक्षक गोविंद सिंह की मुख्य भूमिका रही
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment