जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कोविड -19 प्रभावित सिवनी शहर और तहसील क्षेत्र बरघाट के कंटेंटमेंट क्षेत्रों व बाजारों का औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने दिए निर्देश
रेवांचल टाइम्स सिवनी नगरीय क्षेत्रों में कोविड-19 के विभिन्न स्थानों में कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने के उपरांत घोषित किए गए कटेंटमेंट क्षेत्रों में व तहसील क्षेत्र बरघाट में आज जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रभावित क्षेत्रों की सीमा को पूरी तरह से सील बंद करते हुए, उक्त क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल, राजस्व के अमले के साथ तैनात किये जाने हेतु निर्देशित किया।
एवं कंटेंमेंट क्षेत्र के अंदर बाहर किसी भी व्यक्ति के आवागमन को सख्ती से रोके जाने के निर्देश दिए |
दोनो अधिकारियों द्वारा समस्त उपलब्ध अमले को, संक्रमित के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान हेतु सर्वे के निर्देश दिए, साथ ही उक्त क्षेत्रों में सतर्कता पूर्वक सर्वे कर किसी अन्य व्यक्तियों के संक्रमित होने पर या संपर्क में आने वालों लोगों की सूचना तत्काल संबंधित विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों को देने के लिए निर्देशित किया गया हैं। साथ ही मरीज़ के सम्पर्क में आये व्यक्तियों को सख्ती से होम कोरेन्टीन करने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को स्वयं की सुरक्षा करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु आदेशित किया गया है।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
Friday, August 14, 2020

Home
mandla
Top
सिवनी: जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने दिए निर्देश
सिवनी: जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने दिए निर्देश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment