रेवांचल टाइम्स सिवनी- जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलारा में वार्ड नंबर 4 में 6 महीने पूर्व ₹400000 की लागत से बनी सीमेंट रोड के ऊपर जमा हो रहा कीचड़ ग्रामीणों के दुर्घटना का कारण बन रही है। चलने और आने जाने में समस्या पैदा हो रही है ।वार्ड वासी एवं ग्रामीणो मुकेश सनोडीया दीपक सनोडीया आदि ने बताया कि रोडो निर्माण के कार्यों में घटिया समाग्री का प्रयोग कर निर्माण हुआ है रोड जहां तहां से जर्जर हो गई है। इस रोड को बने 6 महीने भी नहीं हुए हैं। और यह रोड में कीचड़ आकर इकट्ठा होने लगा है। कुछ जगह पर तो सीमेंट रोड के ऊपर कीचड़ की आधा फिट तक की परत जम गई है । जिस पर पैदल चलने वालो को घुटने तक कीचड़ में भरना पड़ता है। बच्चे और बूढ़े वहा फिसल कर गिर जाते है। गाड़िया भी फिसल जाती है रात के समय इस रोड से चलना और मुस्किल होता है ।एक तो स्टेट लाईट का ना होना। और कीचड़ से भरी रोड ,अब वार्ड के लोगो का कहना है की जब कीचड़ से ही चलना था तो शासन का पैसा क्यो बर्बाद किया गया। रोड जगह जगह से पानी गिरने से बह रही है।
इनका कहना है कि
रोड सही बनी है कोई यदि यह कहता है तो गलत है में किसी भी जांच में पूरा सहयोग करूँगा।
संतोष विश्वकर्मा
सचिव
ग्रामपंचायत फुलारा
अब सवाल यह उठता है कि
1 क्या सच मे सचिव ने उस वार्ड में जाकर नही देखा।
2 क्या यह रोड भष्टाचार के भेंट चढ़ गई।
3 क्या रोड बनाने के पहले यह नहीं। देखा जाता की कहा से पानी निकासी कहा से कीजिए।
अखिलेश बंदेवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment