रेवांचल टाइम्स अंजनियां अहमदपुर के द्वारका प्रसाद साहू जो पेशे से मज़दूर है। की पुत्रबधु के डेलेवेरी केश एवं पीड़िता के शरीर में मात्र ३.५ HB रक्त होने पर A+ की अर्जेंट ज़रूरत थी। ब्लड बैंक में उपलब्ध ना होने के कारण ब्लड इक्स्चेंज जैसा कोई विकल्प ना होने पर भाई शिवम् मिश्रा ने रात्रि १२.३५ बजे A+ve रक्त देकर उस निर्बल परिवार के लिए भगवान का भेजा हुआ एक माध्यम बने। आप बधाई के पात्र हैं।
इस कड़ी में नैशनल ऐंटी करप्शन एंड ओपरशन कमेटी ओफ़ इंडिया से ज़िला अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, गौपुत्र दिलीप चंद्रौल जी , विवेक सिंह परिहार जी स्वानुभव जैन जी आपका योगदान अपूर्णानीय है।
नोट- कोरोना की बैक्सीन आज नहीं कल हमारे क़ाबिल बैज्ञानिक ढूँढ ही लेंगे।लेकिन रक्त का फ़ॉर्म्युला आज तक नहीं बना पाए हैं।
राकेश पटेल रेवांचल टाइम्स अंजनियां
No comments:
Post a Comment